गुरुग्राम पंचकूला हिसार

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुकेश सोलंकी को किया सम्मानित

सरकार की विभाग की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे : मुकेश सोलंकी

पंचकूला,
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी मुकेश कुमार सोलंकी को आज उनके पंचकूला स्थित कार्यालय में हरियाणा सम विचारक वाल्मीकि मंच ने सम्मानित किया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष डॉ.दलबीर सिंह भाटोलिया ने कहा कि जब से सरकार ने मुकेश सोलंकी को स्वास्थ्य विभाग दिया है तब से गरीब समाज में एक खुशी की लहर है क्योंकि इस विभाग से सबसे ज्यादा यदि किसी को लाभ मिलता है तो वो गरीब समाज है। पूरा विश्वास है कि इस विभाग में मुकेश सोलंकी जिस प्रकार अन्य विभागों में लोगों की सेवा करते रहे हैं, उसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में भी चार चांद लगाएंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक मुकेश कुमार सोलंकी ने कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के हर व्यक्ति और हर घर तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि देश मे फैली कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए अपना सहयोग दें। प्रदेश के हर आदमी का सहयोग मिले तो कोरोना महामारी पर जल्दी ही काबू पाया जा सकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विभाग की तरफ से जो भी सुविधाएं आम जन के लिए देय होगी, वो जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कपूर सिंह, दिलबाग सिंह, बलजीत सिंह, सतपाल सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

फ्यूचर मेकर : हिसार कोर्ट से मिली राधेश्याम को जमानत

Jeewan Aadhar Editor Desk

शराब से भरा वाहन पलटा, पुलिस ने कब्जे में ली शराब

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा के सम्मान समारोह में उमड़े कर्मचारी

Jeewan Aadhar Editor Desk