हिसार

स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य विभाग अधिकारी : उपायुक्त

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की गवर्निंग काउंसिल बैठक आयोजित

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि सभी नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से सरकार ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यक्रमों को लागू किया है। इन स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा है। इसलिए विभाग के सभी अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें।
वे गुरूवार को जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं, बच्चों तथा वरिष्ठïजनों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष कदम उठाएं।
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की गवर्निंग काउंसिल बैठक के दौरान उपायुक्त ने आयुष्मान भारत, जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, एनीमिया मुक्त अभियान, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, टीकाकरण अभियान, कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम, हैल्थ वैलनेस सेंटर, ई-संजीवनी ओपीडी, राष्टï्रीय एंबुलेंस सर्विस, परिवार कल्याण योजनाओं सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इन सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमों में और अधिक गति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। डॉ. प्रियंका सोनी ने इन योजनाओं तथा कार्यक्रमों में वॉलिंटियर्स पार्टिसिपेशन को बढ़ाने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत लाने बारे विचार-विमर्श किया। उपायुक्त ने जिला में हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तथा स्टाफ पोजीशन के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रत्ना भारती सहित स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च निकाला, नाकों व सड़कों का किया निरीक्षण

शिक्षा मंत्री व ओ.एस.डी. से मिला गफ्फा का प्रतिनिधिमंडल

ओ हिन्दू वीर तेरे नाम एक सन्देश लाया हूं…..