हिसार

थर्ड हरियाणा बटालियन एनसीसी आर्मी विंग की ओर से कैडिटस की चयन प्रक्रिया आयोजित

हिसार,
थर्ड हरियाणा बटालियन एनसीसी आर्मी विंग की ओर से गुरूवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से कैडिटस की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लगभग 200 छात्र तथा 20 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कर्नल राजेश यादव व लेफ्टिनेंट कर्नल आरएस ठुकरान के दिशा निर्देशों पर आयोजित चयन प्रक्रिया में 43 छात्र तथा 13 छात्राओं का कैडिट के रूप में चयन किया गया। यह पहला अवसर था जब राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से छात्राओं को भी चयनित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार सिहाग, सूबेदार निजामुदीन, सीएचएम देशराज, हवलदार राजेंद्र सिंह, आईटीआई प्राचार्य प्रेम किरण, एएनओ मुकेश लावट, सुमन तथा राखी उपस्थित थी।

Related posts

मुख्यमंत्री के प्रयासों को पलीता लगा रहे खेल व युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारी

कोरोना से बचाव में औषधीय पौधों की भूमिका अहम : कुलपति समर सिंह

हिसार और हांसी के एसपी के तबादले, शिवचरण होंगे हिसार के पुलिस कप्तान