हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में योग साधकों को करवाया ध्यान अभ्यास

हिसार,
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा योग परिषद एवं आयुष विभाग की ओर से ‘योग एवं ध्यान शिविर‘ का आयोजन हिसार में किया गया। स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि योग एंव ध्यान शिविर के चौथे दिन आर्ट ऑफ लिविंग, हिसार शाखा ने सभी योग साधकों को ध्यान का अभ्यास करवाया। जिला शिक्षक समन्वयक विजय शर्मा ने सभी साधकों को प्राणायाम तथा ध्यान के लाभ बताये। उन्होंने बताया कि प्राण वह शक्ति है जो हमारे शरीर को जिंदा रखती है और हमारे मन को शक्ति देती हैं, तो प्राण से हमारी जीवन शक्ति का उल्लेख होता है और आयाम से नियमित करना। इसलिए प्राणायाम का अर्थ हुआ खुद की जीवन शक्ति को नियमित करना। इस अवसर पर आयुष विभाग हिसार से योग एक्सपर्ट डॉ. पूजा, भारत स्वाभिमान के सह प्रभारी संजीव शर्मा, प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति हिसार कविता शर्मा एंव अन्य साधक उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर में रक्तदान उत्सव हुआ शुरु, रक्तदान के लिए युवाओं में दिखा जोश

हरियाणवी थीम पर हुआ लिटिल किंगडम स्कूल का वार्षिकोत्सव

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने लाल सड़क पर दीप जलाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि