हिसार

भारतीय आर्थिक एसोसिएशन की वार्षिक कान्फ्रेंस में गुजवि की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

विश्वविद्यालय करेगा एक सत्र का संचालन

हिसार,
भारतीय आर्थिक एसोसिएशन की 130वीं वार्षिक कान्फ्रेंसमें यहां के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। ऑनलाइन माध्यम से 27 व 28 दिसंबर को होने वाली इस कान्फ्रेंस में विश्वविद्यालय का अर्थशास्त्र विभाग एक पूरे सत्र का संचालन करेगा। ‘आर्थिक पुनरोद्धार तथा चुनौतियों’ विषय पर होने वाला यह सत्र 27 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक होगा।
विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. एनके बिश्नोई ने बताया कि इस सत्र में राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर के कई आर्थिक विद्वान अपना व्याख्यान देंगे। ईजीआरओडब्ल्यू (एग्रो) फाऊंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटीव प्रो. चरण सिंह इस सत्र के मुख्यातिथि होंगे। प्रो.चरण सिंह आईएमएफ तथा विश्व बैंक में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार इस सत्र का स्वागत संबोधन देंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकोनोमिक एडवाइजर डा. सौम्या कांति घोष, यूनिविर्सटी ऑफ वाशिंगटन, शीटल के वरिष्ठ अर्थशास्त्री डा. बद्री नारायण गोपालकृष्णनन, एसआईडी, नई दिल्ली के निदेशक प्रो. एमआर मूर्ति, सीआरआईएसआईएल, मुबई के मुख्य अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी तथा आरआईएस, नई दिल्ली के प्रो. एसके मोहंती मुख्य वक्ताओं के रूप में संबोधन देंगे। प्रो. एनके बिश्नोई इस सत्र का संचालन करेंगे।
प्रो. बिश्रोई ने बताया कि यह विश्वविद््यालय के लिए गौरवपूर्ण आयोजन है। इस आयोजन से विश्वविद्यालय को आर्थिक विषयों में भी राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। इस कान्फ्रैंस में देश भर से लगभग तीन हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित

समाजसेवी योगराज शर्मा ने डीसी से मिलकर की बरसाती नाले की सफाई दुरूस्त करवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

फर्जी संस्थाएं व गिरोह कर रहे प्रेमी जोड़ों के भविष्य से खिलवाड़, प्रशासन तुरंत ले एक्शन : चौहान