हिसार

सुशासन दिवस पर मिशन चहक के लिए जिला हिसार को मिला पुरस्कार

हिसार,
चंडीगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेहतरीन कार्य करने पर विभिन्न विभागों को राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा जिलों में की गई अनूठी पहल के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किए। घरेलू महिला कामगारों की आर्थिक समाजिक हालात में बदलाव के लिए हिसार में आरंभ किए गए मिशन चहक के लिए डॉ. प्रियंका सोनी और उनकी पूरी टीम को जिला स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। राज्यमंत्री अनूप धानक ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा मिशन चहक के नोडल ऑफिसर रविंद्र लोहान, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, नगर निगम के चीफ इंजीनियर रामजीलाल, श्रम विभाग के उपनिदेशक अशोक नैन, जिला सांख्यिकी अधिकारी अमिता चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से कार्यक्रम अधिकारी अनीता दलाल को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर एएसपी उपासना, सीटीएम राजेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï, एडीआईओ अखिलेश, सीएमजीजीए दीप ठक्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

इंद्रपाल की मौत पर ग्रामीण हुए आक्रोशित, किया रोड जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना मरीजों के लिए खाना वितरण करना ऑटो मार्केट ट्रेड वेल्फेयर एसोसिएशन का सराहनीय कदम : गर्ग

7 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम