हिसार

सुशासन दिवस पर मिशन चहक के लिए जिला हिसार को मिला पुरस्कार

हिसार,
चंडीगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेहतरीन कार्य करने पर विभिन्न विभागों को राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा जिलों में की गई अनूठी पहल के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किए। घरेलू महिला कामगारों की आर्थिक समाजिक हालात में बदलाव के लिए हिसार में आरंभ किए गए मिशन चहक के लिए डॉ. प्रियंका सोनी और उनकी पूरी टीम को जिला स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। राज्यमंत्री अनूप धानक ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी तथा मिशन चहक के नोडल ऑफिसर रविंद्र लोहान, सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, नगर निगम के चीफ इंजीनियर रामजीलाल, श्रम विभाग के उपनिदेशक अशोक नैन, जिला सांख्यिकी अधिकारी अमिता चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से कार्यक्रम अधिकारी अनीता दलाल को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर एएसपी उपासना, सीटीएम राजेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï, एडीआईओ अखिलेश, सीएमजीजीए दीप ठक्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

सरकारें बदलती रही लेकिन नहीं हुई जनसमस्याएं दूर : श्योराण

स्मॉग ने आदमपुर में लोगों को किया परेशान, बैंकों बजने लगे सायरन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक यूनिट रक्त से बचा सकते है कई अनमोल जान—राकेश शर्मा