प्रधानमंत्री ने की हरि सिंह के फसल विविधिकरण अपनाने की पहल की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने हरि सिंह के संयुक्त परिवार में रहकर खेती करने की भी प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी
फतेहाबाद,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बटन दबाकर देश के 9 करोड़ से भी अधिक किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर हरियाणा से एकमात्र किसान फतेहाबाद जिला के नाढ़ोड़ी निवासी हरि सिंह से बातचीत की और उसकी खेतीबाड़ी बारे हालचाला जाना। प्रधानमंत्री को नाढ़ोड़ी निवासी हरि सिंह ने बताया कि वे चार भाई संयुक्त रूप से 35 वर्षों से खेती कर रहे हैं। उनके परिवार में 15 सदस्य है। संयुक्त परिवार में खेती करने की बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि यह तो बहुत अच्छा अनुभव है कि आप चार भाई एक साथ रहकर खेतीबाड़ी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरि सिंह से संवाद करते हुए प्रश्र किया कि वे किस प्रकार की खेती करते हैं। इस पर हरि सिंह बताते हैं कि वे धान की खेती करते थे और धीरे-धीरे फसल विविधिकरण की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अब उन्होंने दस एकड़ में बागवानी कर ली है, जिनमें से 3 एकड़ में निंबू व 7 एकड़ में अमरूद लगाया हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा उनकी फसल के दिल्ली मंडी में बेचने के सवाल पर हरि सिंह बताते हैं कि उन्हें दिल्ली जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती, स्थानीय स्तर पर ही उनकी फसल बिक जाती है और उन्हें अच्छा पैसा मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान हरि सिंह द्वारा किए जा रहे फसल विविधिकरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि हरि सिंह ने पानी की बचत और जमीन को मजबूत करने के लिए जो विविधिकरण का तरीका अपनाया है, वह दूसरे किसानों को भी अपनाना चाहिए।
किसान हरि सिंह बताते हैं कि वे धान की फसल को छोडक़र फसल विविधिकरण अपना रहे हैं, उसमें राज्य सरकार भी उनक मदद कर रही है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान छोडक़र दूसरी फसल बोने के लिए राज्य सरकार से 7 हजार रुपये प्रति एकड़ सहायता राशि भी मिली है। उन्हें व उनके भाईयों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रुपये की दो किश्तें मिल चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम शुक्रवार को देशभर में हुआ। इसके तहत जिला में भी सभी गांवों, खंडों में भी किसानों ने इसका सीधा प्रसारण देखा। नाढ़ोड़ी के किसान हरि सिंह ने लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में प्रधानमंत्री से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा, उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग व डीआईओ सिकंदर भी मौजूद रहे।