फतेहाबाद

सुशासन दिवस पर फतेहाबाद जिला के किसानों को मिली सूक्ष्म सिंचाई योजना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीसी के माध्यम से की घोषणा

सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत किसानों एक जनवरी से कर सकेंगे लाभ लेने के लिए आवेदन

फतेहाबाद,
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा निवास चंडीगढ़ में ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों, उपमंडल व तहसीलों में सुशासन दिवस कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि प्रदेश के चार जिलों फतेहाबाद, चरखी दादरी, भिवानी व महेन्द्रगढ़ में सूक्ष्म सिंचाई योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत इन जिलों के किसान लाभ लेने के लिए एक जनवरी 2021 से अपने आवेदन कर सकेंगे। इन जिलों में कम से कम 25 एकड़ क्षेत्र तक की सिंचाई सुविधा दी जाएगी, जिस पर प्रदेश सरकार 80 प्रतिशत तक अनुदान किसानों को देगी।
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा, उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़, एडीसी समवर्तक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल ने शिरकत की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगामी वर्ष 2021 को सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की और कहा कि सुशासन की दिशा में जिन तकनीक और साधनों का इस्तेमाल किया गया है, उनके सुखद परिणाम लाने और लोगों को सुगम व सरल सुशासन देने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आगामी वर्ष में जनता को सुशासन और डिजीटल संसाधनों के इस्तेमाल करके उनको लाभ प्रदान करवाएं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया और कहा कि इससे सरकारी कामकाज में तीव्रता आएगी और अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी निश्चित होगी। उन्होंने कहा कि सुशासन की दिशा में प्रदेश की सरकार ने अनेक कदम उठाए हंै। विभिन्न विभागों की सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की इंटप्राइजिज रिसोर्सज प्लानिंग सॉफ्टवेयर द्वारा मीडिया हाउस को ऑनलाइन पेमेंट करने की पहल पर कहा कि यह मीडिया हाउस को विज्ञापनों के बिलों के भुगतान के लिए कारगर योजना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 5080 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। हमारी बिजली कम्पनियां लाभ में आई है और उनकी ग्रेडिंग और रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि अर्जुन अवार्ड, ध्यानचंद अवार्ड व गुरूद्रोणाचार्य अवार्डी को अब 5 हजार रुपये की बजाय एक जनवरी 2021 से 20 हजार रुपये दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बागवानी किसानों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरूआत करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार 14 सब्जियों, 4 फलों व दो मसालों की फसलों पर अढ़ाई प्रतिशत प्रीमियम की दर पर 40 हजार रुपये तक प्रति एकड़ बीमा क्लेम दिया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम कपिल शर्मा, जीएम रोडवेज कृष्ण कुमार, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना, सीएमजीजीए सुश्री ज्योति यादव, डीएसपी सुभाष बिश्रोई, डीआईओ सिकंदर, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, एआईपीआरओ विनय कुमार, तहसीलदार विजय कुमार, रेडक्रॉस सचिव नरेश झांझड़ा, उपनिदेशक डीआईसी ज्ञानचंद लांग्यान, राजबाला आदि मौजूद रहे।

Related posts

दुकानों पर जरूरत की चीजें खरीदते वक्त आमजन मानस सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करें

चला था युवाओं को बरबाद करने..पुलिस ने धर—दबोचा तो खुले राज

Jeewan Aadhar Editor Desk

ये क्या..3 साल तक साथ रहने के बाद महिला ने लगाया रेप का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk