फतेहाबाद

कलेक्टर रेट की ड्राफ्ट सूची पर 15 जनवरी तक दर्ज होंगे एतराज व शिकायतें

फतेहाबाद जिला के नागरिक जमाबंदी पोर्टल पर दर्ज करवाए सकते हैं अपनी आपत्ति

फतेहाबाद,
जिला फतेहाबाद के वर्ष 2020-21 के कलेक्टर रेट से संबंधित एक ड्राफ्ट सूची तैयार करके वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फतेहाबाद डॉट जीओवी डॉट आईएन पर अपलोड की गई है। जिला के किसी नागरिक को ड्राफ्ट सूची में एतराज/शिकायत है तो वह डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जमाबंदी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पोर्टल पर दर्ज करवा सकता है।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला फतेहाबाद के कलेक्टर रेट 2020-21 निर्धारण करने के लिए तहसील/उपतहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलैक्टर रेट निर्धारण के संबंध में एक ड्राफ्ट सूची तैयार करके डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फतेहाबाद डॉट जीओवी डॉट आईएन पर अपलोड की गई है। ड्राफ्ट सूची में एतराज/शिकायत के लिए 15 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि फतेहाबाद जिला के किसी नागरिक को ड्राफ्ट सूची में एतराज/शिकायत है तो वह डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जमाबंदी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पोर्टल पर दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि एतराज दर्ज करने हेतू पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जमाबंदी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर लॉगिन करके कलेक्टर ऑब्जेक्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर पब्लिक लिखा आएगा। उसके बाद मोबाइल नंबर से ओटीपी तदाअनुसार एतराज/शिकायत पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी। निर्धारित अवधि के उपरान्त किसी भी एतराज पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Related posts

संतान सुख प्राप्त न होने पर महिला ने की आत्महत्या

गाड़ी सवार युवकों ने बाइक सवार से लूटे 6 लाख रुपये!

Jeewan Aadhar Editor Desk

पौधारोपण अभियान के तहत जिला में 4 लाख पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित