हिसार

असफलताओं से घबराएं नहीं, सबक लेकर आगे बढ़ेें : डॉ. सुमन कुमार

सहयोगात्मक टॉक सीरीज में स्टार्टअप्स को आगे बढऩे के लिए किया प्रेरित

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में स्थापित एबिक सेंटर में ऑनलाइन सहयोगात्मक टॉक सीरीज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के डीजीएम डॉ. सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने स्टार्टअप्स का उत्साहवर्धन कते हुए कहा कि वे असफल होने पर घबराएं नहीं बल्कि उससे सबक लेकर आगे बढ़ें। असफलता ही सफलता की कुंजी होती है। स्टार्टअप्स एबिक सेंटर से जुडक़र अपनी हर तरह की व्यवसाय संंबंधी समस्याओं का हल पा सकते हैं और असफलता का डर खत्म करके एक ऊंची मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में दूसरे वक्ता एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर, गुडग़ांव के उपाध्यक्ष विजय वीर सिंह कहा कि देशभर में इनक्यूबेशन सेंटर सक्रियता के साथ स्टार्टअप्स की मदद कर रहे हैं। यहां से जानकारी हासिल कर स्टार्टअप्स अपने व्यवसाय को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। एबिक के मेंटर गुरुचरण सिंह ने चलिटी ऑफ लाइफ के बारे में जानकारी देते हुए इसकी महत्ता से अवगत कराया। साथ ही इसमेें सुधार के बारे में भी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कमाल की जिंदगी जीनी है तो उसके लिए आपके जीवन में कोई कारण होना चाहिए। डॉ. वी.के. अरोड़ा ने अपनी इनक्यूबेशन सेंटर अन्वेषण फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनका केंद्र महिलाओं को आगे आने के लिए जागरूक कर रहा है। साथ ही स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है। इनके सेंटर का उद्देश्य महिलाओं को नई तकनीकों से अवगत कराते हुए कैसे व्यवसाय करने और समाज में खुद की एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर, नोएडा से यामिनीभूषण पांडे ने भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को दी जाने वाली आर्थिक, तकनीकी, लीगल इत्यादि सहायता के बारे में बताया।
95 इंक्युबेटी एबिक से जुडक़र बढ़ा रहे हैं व्यवसाय : डॉ. सीमा रानी
नोडल ऑफिसर डॉ. सीमा रानी ने सभी प्रतिभागियों व वक्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि तीन प्रसिद्ध इनक्यूबेटर एबीआईसी, अन्वेषण फाउंडेशन और एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर मिलकर संभावित और मौजूदा उद्यमियों और स्टार्ट-अप के बीच उद्यमशीलता के उत्साह को बढ़ा रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों को इनक्यूबेशन के बारे में जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि वक्त हमारे साथ 95 इनक्यूबेटी देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े हुए हैं जोकि अपने कार्य क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यह कार्यक्रम इनक्यूबेटर की सफलता की कहानियों और इंटरेक्टिव सत्रों, प्रेजेंटेशन-कम-वार्ता और प्रश्नोत्तर दौर के माध्यम से उपलब्धियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में नाबार्ड और अन्य संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन टैक्रीकल मैनेजर अर्पित तनेजा और फाइनेंस मैनेजर मनीषा मणि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरी एबिक टीम मौजूद रही।

Related posts

वस्त्र उपहार अभियान से जुडऩे लगे शहरवासी, निगमायुक्त को हांसी के पूर्व पार्षद व सहयोगियों ने सौंपे वस्त्र

आप्रेशन नजीब : सेना लगी बच्चे को बचाने में, लोगों ने ईश्वर से की प्रार्थना

आदमपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 11 मिले कोरोना पॉजिटिव