हिसार

शोध कार्यों में गणित व आंकड़ों का महत्वपूर्ण योगदान : कुलपति

एचएयू में राष्ट्रीय गणित दिवस पर राष्ट्रीय अध्ययन गोष्ठी आयोजित

हिसार,
किसी भी शोध कार्य में गणित व आंकड़ों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। किसी भी शोध को आंकड़े व गणित ही निष्कर्ष पर पहुंचाते हैं।
यह बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस 2020 के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय अध्ययन गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से किया गया। मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन देश के विश्वविख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एचएयू के पूर्व प्रोफेसर एवं गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ऑनरेरी प्रो. डॉ. डी.एस. हुड्डा ने गणित व इंफोर्मेशन थ्योरी की महत्ता पर प्रकाश डाला। गणित और सांख्यिकी विभाग की अध्यक्षा डॉ. मंजू सिंह टोंक ने बताया कि इस अवसर पर गणित और सांख्यिकी विभाग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में गणित, सांख्यिकी, कम्प्यूटर विज्ञान में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने व जागरूकता लाने के लिए प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जबकि दूसरे चरण में जाएंगी गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर व व्यवहारिक विज्ञान विषयों पर राष्ट्रीय अध्ययन गोष्ठी आयोजित की गई। डॉ. मंजू सिंह टोंक ने बताया कि इस दौरान एक दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें देशभर के 84 शोधार्थियों ने गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर व कृषि अर्थशास्त्र विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ. बी.के. हुड्डा, डॉ. ओ.पी. श्योराण के अलावा विभाग के सभी शिक्षक व विद्यार्थी ऑनलाइन रूप से शामिल हुए।

Related posts

बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से सरकार दबाव में आई : वीएल शर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

हाउसिंग बोर्ड के आवेदनों के लिए नया ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना जरूरी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

कश्मीर में बंद बड़े मंदिर खुलवाने का प्रयास करेगी संत समिति : अविचल दास

Jeewan Aadhar Editor Desk