हिसार

रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित

हिसार,
मानव सेवा के प्रति समर्पित अन्नूपर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आम जन के हितार्थ समय-समय पर किये जाने वाले सेवा कार्यों की कड़ी में मंगलम ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कम्पनी के स्टेट हैड सुमेर कस्वां ने बताया कि अन्नूपर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की मदर आर्गेनाइजेशन पीपुल्स फोरम की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर पूरे भारत भर में लगाये गये। हिसार में कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कम्पनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर गोकेन्द्र चंद्र पटनाइक, डायरेक्टर दिव्य ज्योति पटनाइक, सीओओ संजय पटनाइक की ओर से 2001 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया।
हिसार क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर स्टेट हैड सुमेर कस्वां व स्टेट हैड एचआर सुनील गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि कम्पनी की ओर से समय-समय पर अनेक तरह के सेवा कार्य किये जाते हैं। ऐसे कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Related posts

वीएलडीए की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं जीव विज्ञान सहित करने का जल्द नोटिफिकेशन जारी करे लुवास : एसोसिएशन

समाजसेविका वीना कुमारी ने होली पर्व पर गरीबों व जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां बांटने का किया प्रयास

वर्तमान दौर की आवश्यकता है योग: पपेन्द्र ज्याणी