हिसार,
लक्ष्मी विहार निवासी प्रदीप सिवाच की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेडमार्ट के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदीप सिवाच की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने उचाना कलां निवासी नरेश मलिक, लवलेश जिंदल, फतेहाबाद के बनगांव निवासी नवीन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने बनगांव निवासी नवीन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नवीन को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एसआईटी इंजार्च अमरजीत सिंह ने बताया कि नवीन ने 5 जून 2018 को फतेहाबाद के एक होटल में नरवाना निवासी शमशेर व आनंदपाल के साथ मिलकर कंपनी का सॉफ्टवेयर तैयार करवाया। नवीन ने ही केंद्र सरकार के अधीन एएसजी टेग मार्क सोल्यूशन प्राइवेट लिमेटिड कंपनी को रजिस्ट्रर करवाया था।
नियमानुसार कंपनी अपने उपभोक्ताओं से कोई नकद राशि नहीं ले सकती थी लेकिन लोगोें को षडयंत्र में फंसाने व धोखाधड़ी करने की नीयत से एक अवैध और दूसरे नाम से ट्रेड मार्ट टीएमटी शुरु करके लोगों से नगद राशि लेनी आरंभ कर दी। इस कंपनी ने सैन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया हिसार व बठिंडा में दो खाते खुलवाये। पुलिस दोनों खातों को सील कर चुकी है।
आरोपी नरेश से पुलिस ने 15 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की है। आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस कंपनी से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेेगी। वहीं एसआईटी अन्य अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं देर शाम तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली रोड स्थित कम्पनी के कार्यालय को सील कर दिया।