मनदीप बिश्नोई ने नए अधिवक्ताओं को स्थाई चैंबर बनाने के लिये शासन प्रशासन से जगह दिलवाना बताई अपनी प्राथमिकता
हिसार,
जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर एसोसिएशन के सदस्य शुक्रवार 5 नवम्बर को अपना मतदान करेंगे। इस चुनाव में सभी पदों के लिए किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार अपनी—अपनी जीत के दावे कर रहे है। प्रधान पद के लिये चुनाव लड़ रहे एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने नए अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया है कि नए सदस्यों के लिए स्थाई चैंबर बनाने के लिये शासन प्रशासन से जगह दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा न्यू चैंबर बिल्डिंग में सांसद निधि से लगभग 14.50 हजार की लागत से एक नई लिफ्ट लगनी है, उसे जल्द से जल्द लगवाई जाएगी। एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने बताया कि बार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक बार एसोसिएशन को हरियाणा प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की अग्रणी बार एसोसिएशन बनाने का प्रयास किया जाएगा।