फतेहाबाद

धांगड़ में प्रस्तावित जेल निर्माण को लेकर डीसी ने किया जगह का निरीक्षण

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शनिवार को गांव धांगड़ में प्रस्तावित जेल निर्माण के लिए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि मालिकों से भी मुलाकात। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला के गांव धांगड़ में लगभग 70 एकड़ के भूमि पर जेल का निर्माण किया जाएगा। आगामी दिनों में इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सरकार के नियमानुसार व हिदायतानुसार आधुनिक ढंग से जेल का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी राजेश कुमार ख्यालिया, अनिल कुमार धांगड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा नागरिक मौजूद रहे।

Related posts

करीब 4 लाख रुपए की हेरोइन सहित 3 युवक गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश की पहली सैनेटरी पैड यूनिट फतेहाबाद में शुरू

रेप आरोपी ने दोबारा किया पीड़िता के साथ रेप