टोहान (नवल सिंह)
रेलवे रोड पर युवक से मारपीट के बाद अपहरण मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महज 5 घंटे में घटना के मुख्य आरोपी को काबू कर लिया है। अपहृत युवक रविंद्र को भी आरोपियों के चुंगल से बचा लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में मामला रूपयो के लेनदेन का माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सुबह 9 बजे मारपीट कर अपहरण करने के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, सीआईए प्रभारी जयभगवान सिंह व चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में अलग—अलग टीमों का गठन किया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुख्य आरोपी भगवान दास को महज 5 घंटे के भीतर पंजाब के रायतराना से काबू कर लिया तथा अपहृत युवक रविंद्र को उनके कब्जे से छुड़वा लिया। रवि को इसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया।
इस बारे में डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने 364, 379बी के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। शर्मा ने बताया कि एसएचओ प्रदीप कुमार की टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भगवान को पंजाब के पातड़ा के गांव रायतराना से काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि रविंद्र को भी सकुशल बरामद कर लिया है। उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जेे से आल्टो कार भी बरामद कर ली है तथा अन्य आरोपियो की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।