हिसार

सैनी समाज ने धूमधाम से मनाई माता सावित्री बाई फुले की जयंती

समाज ने एक सुर से की फुले दंपति को भारत रत्न देने की मांग

पूर्व मंत्री ​हरिसिंह सैनी व अत्तर सिंह सैनी सहित सभी ने किया शिक्षाओं पर चलने का आह्वान

हिसार,
भारत की प्रथम महिला अध्यापिका माता सावित्री बाई फुले की 190वीं जयंती पर सैनियान मोहल्ला स्थित माता सावित्री बाई फुले भवन में हवन का आयोजन करके उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने माता सावित्री बाई फुले व उनकी शिक्षाओं को याद किया। कार्यक्रम में आचार्य लालदेव शास्त्री ने हवन किया। कार्यक्रम में समाज ने एक सुर में फुले दंपति को भारत रत्न देने की मांग उठाई।
राज्य के पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी ने इस अवसर पर कहा कि 36 बिरादरी का भाईचारा बनाये रखना समय की जरूरत है। दरअसल महापुरूष, समाजसेवी व समाजसेविकाएं सबके सांझे होते हैं। माता सावित्री बाई फुले ने तो समाज में शिक्षा की अलख जगाते हुए समाज में विशेष योगदान दिया और बुरी कुरीतियों को समाज से दूर करने में विशेष योगदान दिया। हमें उनके आदर्शों को अपनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलते हुए अच्छे कार्य करने चाहिए और बुराइयों को समाज से जड़मूल से उखाड़ना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी ने कहा कि फुले दंपति को भारत रत्न से सुशोभित करना चाहिए। इस दंपति ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज की कुरीतियों को जड़मूल से उखाड़ने के लिए काफी विरोधाभास का सामना भी करना पड़ा। फिर भी वे संघर्ष से पीछे नहीं हटे और नारी शिक्षा का प्रसार करते हुए पहला स्कूल महाराष्ट्र में खोला और फिर समाज हित के अनेकानेक कार्य करते हुए दहेज प्रथा, सती प्रथा व नशा खोरी जैसी बुराइयों का विरोध करते हुए बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओं पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद प्रीतम सैनी ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में ​सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, रतन सिंह सैनी, डा. रामकुमार सैनी, डा. विवेक सैनी, नारायण परिहार, मुकेश सैनी एडवोकेट, अभयराम कटारिया, मोनू सैनी, गौरव सैनी, सुंदर सैनी, रवि जमालपुरिया, रमेश सैनी, मा. जिलेसिंह सैनी, पूर्व पार्षद मोहन सैनी, मा. रमेश सैनी, प्रदीप कटारिया, शिशुपाल सैनी, शिवकुमार सैनी, जिलेसिंह सैनी, विनय सैनी, देवेन्द्र सैनी, विकास सैनी, सुमित सैनी, मा. राजेन्द्र सैनी, सुरेश सैनी कोच, रोबिन चौहान, मुकेश सैनी, प्रेम सैनी, कुलदीप सैनी, राजेश सैनी, आनंद प्रकाश सैनी, नरोतम सैनी, चन्द्रमल जांगड़ा, सचिन ग्रोवर, रजनीश सैनी, ऋषि सागर सैनी, रणधीर सैनी, महाबीर प्रसाद सैनी, मा. नरेश सैनी, श्यामसुंदर सैनी, सुनील सैनी, विनय सैनी, मीरा देवी, सुशीला सैनी, सोनिया सैनी, अनिता सैनी, उषा सैनी, प्रियांसी सैनी, रेखा सैनी, रजनीश सैनी सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उ​पस्थित थे।

Related posts

लॉकडाऊन के दौरान रक्त आपूर्ति के लिए तेरापंथ जैन समाज ने लगाया चार दिवसीय रक्तदान शिविर, 130 युनिट रक्त किया एकत्रित

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा राज में हर वर्ग परेशान, आने वाला दौर फिर कांग्रेस का :अशोक तंवर

Jeewan Aadhar Editor Desk

नीजि बस संचालक उतरे हाथापाई पर, 2 बसें सवारी की भरकर निकले