हिसार

पूरे देश में सामाजिक व धार्मिक कार्य कर रहा अग्रवाल समाज : गर्ग

अग्रवाल सेवा समिति का सर्वसम्मति से शिवकुमार गोयल को प्रधान व वेद बंसल को बनाया सचिव

हिसार,
हरियाणा अग्रवाल सेवा समिति की बैठक देवी भवन में अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शिवकुमार गोयल अनाज मंडी वाले को अग्रवाल सेवा समिति का प्रधान व सचिव वेद बंसल सिवानी वाले को यचिव बनाया गया।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल सेवा समिति समाज के सहयोग अनेकों वर्षों से जरूरतमंद परिवारों के लिए हर महीने राशन व कपड़ा आदि सामान वितरण कर रही है जो पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज पूरे देश में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगा हुआ है। यहां तक कि देश के कोने-कोने में अग्रवाल समाज द्वारा अलग-अलग संस्था बनाकर स्कूल, मंदिर, धर्मशाला, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज व गौशाला प्याऊ आदि बनाकर धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं और हर जरूरतमंद की मदद के लिए समाज के प्रतिनिधि हमेशा ही आगे रहे हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल, सचिव वेद प्रकाश बंसल सिवानी वाले, गौ सेवा हेल्पलाइन प्रधान सीताराम सिंगल, अग्रवाल सभा कोषाध्यक्ष नरेश बंसल खेड़े वाला, पीजीएसडी स्कूल प्रिंसीपल सितेंद्र गोयल, मंगतराम अग्रवाल, प्रवीण बंसल, राजकुमार गर्ग नियाने वाले, राकेश अग्रवाल, सुरेश गर्ग माइयड़ वाले, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, राजीव सिंगल आदि प्रतिनिधिओं ने अपने विचार रखे।

Related posts

आदमपुर : ​पेरिस बनाने का वादा था..नर्क बना दिया, क्रांति चौक पर मुख्य सड़क को किया बंद

रोडवेज विभाग को खत्म करने के प्रयास कर रही है सरकार: समिति

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजू बिश्नोई बने हरियाणा रोडवेज महासंघ के उप्रप्रधान