हिसार

आईक्यू अस्पताल में लेसिक फोरम का आयोजन

हिसार,
तायल बाग स्थित आई-क्यू सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल्स (जीडी अग्निहोत्री आंखों का अस्पताल) में लेसिक प्रक्रिया के फायदों एवं उत्कृष्टता के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए ‘लेसिक फोरम’ का आयोजन किया गया। इस फोरम के दौरान युवाओं की आंखों की मुफ्त जांच की गई। दुनिया भर में दृष्टि की खराबी को सही करने के लिए लेसिक सबसे मशहूर तकनीक है। आई-क्यू सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल्स में लेसिक की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक उपलब्द्ध है। आई-क्यू के सर्वश्रेष्ठ व अनुभवी डॉक्टरों ने 20 हजार से भी अधिक युवाओं को चश्मे से मुक्ति दिलाई है।
लेसिक की प्रक्रिया और इसके फायदों के बारे में आई-क्यू सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल्स के डॉ. राजन अग्रवाल ने कहा कि लेसिक नजर को ठीक करने वाली प्रक्रिया है जिसमें लेजर का इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, और दृष्टिवैषम्य के इलाज में किया जाता है। इस प्रक्रिया में फेमटूसैकंड लेजर और ऐक्साइमर लेजर का इस्तेमाल कर के विभिन्न दृष्टि विकारों को सही किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पारंपरिक प्रक्रियाओं से अलग लेसिक में प्रक्रिया के लिए कुछ ही मिनट लगते हैं और इसके बाद व्यक्ति को भारी-भरकम काले चश्मे पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ती। अन्य प्रक्रियाओं के विपरीत इसमें दृष्टि लाभ बहुत जल्दी होता है और प्रक्रिया के एक दिन बाद ही व्यक्ति सामान्य रुप से देख सकता है।

Related posts

आदमपुर में मातम में बदली खुशियां: शादी में आए युवक की एक्सीडेंट में मौत

कृष्ण कुमार बने एएसआई, थाना प्रबंधक ने दी बधाई

कोरोना का प्रकोप खत्म, अदालतों की कार्रवाही शुरू करवाई जाए : बार एसोसिएशन