हिसार

नगर निगम के कूड़ा वाहनों पर फिर से लगेंगे स्पीकर

चीफ इंजीनियर ने दिया उच्चाधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद स्पीकर लगवाने का आश्वासन

सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला ने आश्वासन के बाद स्थगित किया धरना कार्यक्रम

हिसार,
नगर निगम के कूड़ा वाहनों पर स्पीकर लगवाने की मांग पर नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी के बाद निगम अधिकारियों ने सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला से बातचीत करके उन्हें शीघ्र ही इन वाहनों पर स्पीकर लगवाने का आश्वासन दिया है। निगम के चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में उच्चाधिकरियों से बातचीत करके उनसे मंजूरी मिलने के बाद कूड़ा वाहनों पर स्पीकर लगवाए जाएंगे।
इससे पहले अनिल महला ने दो दिन पूर्व जिला उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर कूड़ा वाहनों से स्पीकर हटवा लिए जाने को गलत बताया था। उनका कहना था कि कूड़ा वाहनों के स्पीकर की आवाज सुनकर लोग पहले ही अपने घरों का कूड़ा लेकर तैयार रहते थे, जिससे कूड़ा वाहनों का डीजल व समय दोनों ही बचता था लेकिन स्पीकर हटवा दिए जाने के बाद लोगों को इन वाहनों के आने का पता ही नहीं चलता। इससे इन वाहनों को कई-कई देर तक एक ही गली में रूकना पड़ता है, जिससे समय व वाहनों के डीजल का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि कूड़ा वाहनों पर लगे स्पीकर ध्वनि प्रदूषण नहीं फैला रहे थे बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से जनता को स्वच्छता का संदेश भी दे रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि इन वाहनों पर दोबारा स्पीकर न लगवाए गए तो वे सोमवार से निगम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे।
अनिल महला की धरने की चेतावनी व जायज मांग को देखते हुए निगम के चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया और कहा कि निगम प्रशासन शहर की स्वच्छता व सुंदरता के लिए प्रतिबद्ध है। जहां तक इन वाहनों पर स्पीकर लगवाने की बात है, इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बातचीत करके उनसे मंजूरी लेकर ये स्पीकर लगवा दिए जाएंगे। इस पर अनिल महला ने अपना धरना देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

Related posts

आदमपुर : 125 ग्राम सोना..100 ग्राम चांदी हुई गायब

Jeewan Aadhar Editor Desk

हकृवि के गृह विज्ञान महाविद्यालय को एनआइआरएफ रैंकिंग में हरियाणा में प्रथम व देशभर में 49वां स्थान मिला

समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष को किया जाएगा तेज : यूनियन

Jeewan Aadhar Editor Desk