हिसार

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में वुमेन टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हिसार,
निकटवर्ती गांव गंगवा में स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) में एक माह तक चले वुमन टेलर कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। पीएनबी आरसेटी के निदेशक रमेश खत्री व पीएनबी एफएलसी एलआर असीजा समापन अवसर पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में लगन और पूरी गंभीरता से कार्य करना चाहिए। स्वरोजगार के माध्यम से युवा न केवल आत्मनिर्भर बनेगें बल्कि दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गंगवा के पीएनबी आरसेटी संस्थान में मशरूम कल्टीवेशन, इलैक्ट्रिक मोटर वाइडिंग, फ्रीज एवं एसी रिपेरिंग, टोय मैकिंग, कम्प्यूटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, डेयरी फार्मिंग तथा मधुमक्खी पालन आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए इच्छुक आवेदक संस्थान में अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर संकाय नेहा सैनी व चंचल, संदीप, रेनु रानी, राजेश तथा वेदप्रकाश आदि उपस्थित थे।

Related posts

28 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कठिन परिस्थितियों में भी अपना पूरा योगदान दे रहे एमपीएचडब्लू

प्रवासी मजदूरों के सामने आ रहा भूखमरी का संकट दूर किया जाए : सीपीआईएम