फतेहाबाद हिसार

गौपुत्र सेना ने भूना में गायों से भरा ट्रक पकड़ा

दो गौ तस्करों सहित 14 गौवंश को पकडक़र किया पुलिस के हवाले

हिसार,
भूना गौपुत्र सेना व गौरक्षा दल के सामूहिक प्रयास से भूना शहर में हिसार रोड पर अग्रवाल धर्मशाला के पास गायों से भरा ट्रक पकडक़र पुलिस को सुपुर्द किया।
गौपुत्र सेना के जिला सचिव सुनील बंसल ने बताया कि वे अपने कार्य से भूना बाजार में गये हुए थे। कुलां की तरफ से ट्रक नंबर पीबी11बीवाई-5528 आता हुआ दिखाई दिया जिस पर तिरपाल लगा रखा था। शक के आधार पर उसको ट्रक रोकने का इशारा किया लेकिन उसने ट्रक को तेजी से हिसार की तरफ भगा दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने ट्रक को रुकवा लिया। मौके पर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम फरीदकोट निवासी गुरप्यार सिंह व साथी क्लीनर का नाम बलदेव बताया। ड्राइवर ने बताया कि उनके साथ एक स्विफ्ट गाड़ी पायलट करा रही थी, उसमें मास्टर माइंड अशोक नायक गैबीपुर वाला भी था। पुलिस की मौजूदगी में 9 गाय 5 बैल को श्री कृष्ण गौशाला में सुरक्षित उतार दिया और गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान गौपुत्र सेना अग्रोहा से मोहित शर्मा, दीपक योगी दुर्जनपुरिया, कालू पूनिया, गौरक्षा दल टोहाना से गौरव गोयल, काला धारसूल तथा गौपुत्र सेना फतेहाबाद से जिला संगठन मंत्री कुलदीप टिब्बी, अमित, शोनी, दर्शन बैजलपुर, बरवाला से दीपू जांगड़ा, महिपाल सोनी, गोपुत्र सेना सिरसा से पकंज सैन, रुपिंदर सिंह, बलराम शर्मा, दिनेश बठिंडा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

मिंगनीखेड़ा रूट पर चली महिलाओं के लिए विशेष बस, छात्राओं को होगी सुविधा

फतेहाबाद : जिला कल्याण विभाग ने बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत बांटे 21 लाख

बिश्नोई मंदिर हिसार में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, 2 से 4 सितम्बर तक सर्व धर्म सम्मेलन