हिसार

मिशन चहक के तहत पांचवा शिविर आयोजित, 292 महिलाओं ने लिया हिस्सा

हिसार,
घरेलू महिला कामगारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए मिशन चहक के तहत शुक्रवार को विद्युत नगर के समाने सूर्य सेलिब्रेशन बैंकेट हॉल में पांचवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 292 महिलाओं ने हिस्सा लिया। एसीयूटी अंकिता चौधरी इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थी।
घरेलू महिला कामगारो को संबोधित करते हुए एसीयूटी अंकिता चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने घरेलू महिला कामगारों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की हैं। जागरूकता व जानकारी के अभाव में बहुत सी महिलाएं इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती। इसी उद्देश्य को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के नेतृत्व में मिशन चहक अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत लगाए गए शिविरों में महिलाओं को योजनाओं के लिए पंजीकृत किया जाता है। साथ ही उन्हें विभिन्न कानूनी पहलुओं की भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने आह्वïान किया कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं इन शिविरों में प्रतिभागिता करें।
शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला अटोर्नी, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी, जिला बाल तथा महिला सरंक्षण अधिकारी, रैडक्रॉस, श्रम विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कल्याण विभाग इत्यादि विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर घरेलू महिला कामगारों को उनके अधिकारों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी रविंद्र लोहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

राष्ट्रगान के लिए प्रधान जितेन्द्र श्योराण शुरू करेंगे जागरूकता मुहिम

सरसों की खरीद को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन, मांग न मानने पर सोमवार को मंडी बंद करने की चेतावनी

लुवास के पशु पोषण विभाग के वैज्ञानिक पशुपालकों के लिए करेंगे सात दिनों का प्रशिक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk