हिसार

थ्री हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में थ्री हरियाणा बटालियन एनसीसी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छाजूराम जाट कॉलेज तथा राजकीय महाविद्यालय हिसार के कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बटालियन से कर्नल राजेश यादव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। वायरस के प्रभाव से बचने के लिए निरतंर हाथ धोना और स्वयं को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर सुबेदार मेजर कृष्ण कुमार (सेना मेडल), सुबेदार गोपाल सिंह, कंपनी हवलदार मेजर देशराज सिंह, हवलदार शंकर सिंह, जीवन सिंह, संजय सिंह तथा हवलदार गुरविंदर सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

Related posts

सदलपुर में जांभाणी हरिकथा ज्ञानयज्ञ 1 फरवरी से : राहड़

अग्रोहा से मोडाखेडा जाने वाले मार्ग का नाम चौ. भजनलाल के नाम पर रखने की मांग

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने तीन साधुओं के हत्यारों को पकडऩे की मांग की