हिसार

थ्री हरियाणा बटालियन एनसीसी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में थ्री हरियाणा बटालियन एनसीसी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छाजूराम जाट कॉलेज तथा राजकीय महाविद्यालय हिसार के कैडेट्स ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बटालियन से कर्नल राजेश यादव ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। वायरस के प्रभाव से बचने के लिए निरतंर हाथ धोना और स्वयं को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर सुबेदार मेजर कृष्ण कुमार (सेना मेडल), सुबेदार गोपाल सिंह, कंपनी हवलदार मेजर देशराज सिंह, हवलदार शंकर सिंह, जीवन सिंह, संजय सिंह तथा हवलदार गुरविंदर सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।

Related posts

सरकारी कार्य में बाधा डालने व लेबर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ 24 घंटें के अंदर एफआईआर दर्ज करवाई जाए : प्रधान

भारत विकास परिषद की वीर शाखा ने 71 बेटियों को बांटे दो-दो हजार रुपए

जिला ड्रग कंट्रोलर ने किया औचक निरीक्षण, दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर दी चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk