हिसार

बिजली रहित ढ़ाणियों को अनुदान राशि पर उपलब्ध होगा सोलर घरेलू लाइटिंग : एडीसी

हिसार,
एडीसी अनीश यादव ने बताया कि नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (हरेडा) द्वारा बिजली रहित घरों व ढ़ाणियों में रहने वाले परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाने हेतु सोलर घरेलू लाइटिंग सिस्टम (मनोहर ज्योति) अनुदान दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह लाइटिंग सिस्टम पात्र लाभार्थियों को 7 हजार 500 रुपये के लाभार्थी अंश पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस योजना में बिजली रहित ढ़ाणियों में रहने वाले परिवारों, अनुसूचित जाति से संबंधित परिवार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बनाए गए मकानों के लाभार्थियों, बिजली से वंचित झुग्गी-झोपडिय़ों के परिवार, महिला मुखिया वाले परिवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली छात्रा वाले परिवार योजना के अंतर्गत मनोहर ज्योति प्राप्त करने के पात्र हैं। उक्त लाभार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके यह उपकरण लघु सचिवालय स्थित हरेडा के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

दादी को चकमा देकर पोती हुई गायब

समस्याओं व मांगों के हल के लिए बनेगी हिसार संघर्ष समिति : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk

यूनियनों की एकजुटता पर निर्भर, 8200 कर्मचारियों का नियमितीकरण महानिदेशक के पत्र ने डाला आंदोलन की आग में घी

Jeewan Aadhar Editor Desk