हिसार

चूली कलां : डिप्टी स्पीकर का गांव में हुक्का—पानी बंद

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली कलां व चूली खुर्द के ग्रामीणों ने सोमवार को हनुमान मंदिर के सामने डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा का पुतला फुंका और मटकी फोड़ कर रोष जताया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ धारा 307 का जो केस दर्ज किया गया उसकी वे सामुहिक रूप से निंदा करते है।

दोनों गांवों की ग्राम सभा में निर्णय लिया गया है कि रणवीर गंगवा के हुक्के-पानी को बंद कर गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही निर्णय लिया गया 13 जनवरी को उन किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय जाकर सामुहिक गिरफ्तारियां देंगे। इस मौके पर कुलदीप सिहाग, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र योगी, अमित मूंड, मा. जगदीश, ओमप्रकाश गढ़वाल, बिमल बैनीवाल, नरेंद्र कोच, पंकज बैनीवाल, संदीप बैनीवाल, कर्णसिंह आर्य, महाबीर नंबरदार, सतीश बैनीवाल आदि मौजूद रहे।

वजन कम करने का रामबाण हैं बैंगन

Related posts

अनशन पर महिला की बिगड़ी तबीयत..निर्दयी बनी सरकार

दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने दी मानवता की परिभाषा, ‘नेकी की दीवार’ मुहिम में लिया भाग

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने जरुरतमंद लोगों को जूते व गर्म वस्त्र वितरित किए