आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली कलां व चूली खुर्द के ग्रामीणों ने सोमवार को हनुमान मंदिर के सामने डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा का पुतला फुंका और मटकी फोड़ कर रोष जताया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ धारा 307 का जो केस दर्ज किया गया उसकी वे सामुहिक रूप से निंदा करते है।
दोनों गांवों की ग्राम सभा में निर्णय लिया गया है कि रणवीर गंगवा के हुक्के-पानी को बंद कर गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही निर्णय लिया गया 13 जनवरी को उन किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय जाकर सामुहिक गिरफ्तारियां देंगे। इस मौके पर कुलदीप सिहाग, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र योगी, अमित मूंड, मा. जगदीश, ओमप्रकाश गढ़वाल, बिमल बैनीवाल, नरेंद्र कोच, पंकज बैनीवाल, संदीप बैनीवाल, कर्णसिंह आर्य, महाबीर नंबरदार, सतीश बैनीवाल आदि मौजूद रहे।