आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं व मांगों को लेकर जनसंघर्ष सेवा समिति ने सोमवार को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। आदमपुर स्पेशल ट्रेन से पहुंचे बीकानेर मंडल के डीआरएम संजय श्रीवास्तव ने लोगों की समस्याएं सुनी। ज्ञापन में समिति सदस्यों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पथगामी पुल बनाने, मंजूर हुए दूसरा प्लेट फार्म बनाने, स्टेशन पर पीने के पानी एवं शौचालय का उचित प्रबंध करवाने, रेलवे परिसर मैदान में लाइट का हाइमास्क टावर लगवाने, सीवरेज लाइन डालने की मंजूरी देने और बंद रेलगाडिय़ां शीघ्र चलाने की मांग रखी गई।
इसके अलावा हिसार कोटा गाड़ी को सिरसा तक विस्तार करने तथा अजमेर-अमृतसर गाड़ी का ठहराव आदमपुर में करने की मांग की गई। लोगों व सदस्यों का कहना था कि रेल बंद होने से दैनिक यात्रियों के अलावा आम लोगों, युवाओं, छोटे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीआरएम ने कहा कि सीवरेज लाइन स्टेशन के बाहरी साइड में डाली जा सकती है वहीं सरकार व रेलवे की गाइडलाइन के बाद अन्य ट्रेनें भी जल्द शुरू हो जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष विनोद वर्मा, सुभाष चन्द्र, मोतीलाल गोयल, अमित गोयल, मुकेश गोयल, संजय सोनी, महेन्द्र वर्मा, पुरुषोतम, रमेश, मुकेश शर्मा, रोशन आदि मौजूद रहे।