हिसार

गणतंत्र दिवस परेड में चयनित अमित को दी विदाई

हरियाणवीं संस्कृति की झलक झांकी में राजपथ पर देंगे अपनी प्रस्तुति

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक व जंभ शक्ति संस्था के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय इकाई के प्रधान अमित कुमार का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में चयन हुआ है। अमित कुमार हरियाणवी संस्कृति की झलक दिल्ली राजपथ पर दिखाएंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अनिल भानकड़ ने सोमवार को बताया कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर चयनित होकर जाते हैं और इस बार इस विश्वविद्यालय से तीन स्वयंसेवक चयनित हुए हैं। इस मौके पर जम्भ शक्ति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गोदारा ने अमित शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और हरियाणवीं संस्कृति की झलक को वहां दर्शाने के लिए बधाई दी है। इस अवसर पर गुजटा अध्यक्ष डॉ. सुमित्रा सिंह, डॉ. मनोज मेडल, डॉ. विक्रमजीत सिंह, डॉ. शंकर, गंगा शर्मा व फार्मेसी विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

पटवारियों व कानूनगो की समस्याओं का निदान करवाने के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

6 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

दलित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए वर्किंग ग्रुप का किया गठन

Jeewan Aadhar Editor Desk