हिसार

प्रणामी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटा गुरु गोबिंद सिंह व महाराणा प्रताप का साहित्य

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु गोबिंद सिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान स्कूल के सभी विद्यार्थियों में गुरु गोबिंद सिंह का साहित्य और प्रसाद का वितरण किया गया। प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह ने पूरी उम्र मानवता के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने खालसा की स्थापना करके भारत के स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया। गुरु गोबिंद सिंह नैतिकता, निडरता तथा आध्यात्मिक जागृति का संदेश देते थे। उनके पास सभी वर्ण, रंग, जाति, संप्रदाय के लोग आकर समता, समानता एवं समरसता का अलौकिक ज्ञान प्राप्त करते थे।

वहीं स्कूल उपप्रचार्य कुलदीप शर्मा ने बताया कि स्कूल के इतिहास व हिंदी विभाग द्वारा सभी महापुरुषों का साहित्य तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक महापुरुष की जयंती व निर्वाण दिवस पर साहित्य विद्यार्थियों में वितरित किया जाता है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन के साथ-साथ भारत के गौरवशाली से परिचित करवाना है। 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की वीरता के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद उन्हें महाराणा प्रताप का साहित्य प्रदान किया गया। साहित्य वितरण के दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष भगवान दास, इतिहास विभागाध्यक्ष नीलम बिश्नोई, अनीता शर्मा, महेश कुमार, सुरेश शर्मा, सिमरन अग्रवाल, प्रोमिला, श्रवण कुमार, शीला मंडेरना, संदीप शर्मा, रीना, कपिल शर्मा, अंजना, चेतना सोलंकी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

प्रवासी श्रमिक स्वयं को पराया न समझें, उनकी समस्या का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी : उपायुक्त

विश्वास स्कूल की छात्रा तनु ने नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Jeewan Aadhar Editor Desk

पंजाबियों का विरोध दबाने के लिए खोल दी सदस्यता