हिसार

आदमपुर ब्रह्मकुमारी संस्था को आश्रम के लिए मिली जमीन

आदमपुर (अग्रवाल)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) द्वारा धार्मिक संस्थाओं को भूमि आंबटन के तहत आदमपुर ब्रह्मकुमारी संस्था को आश्रम निर्माण के लिए जमीन अलॉट की है। करीब दस हजार वर्ग फुट की इस जमीन पर भव्य आश्रम बनाया जाएगा। संचालिका सावित्री बहन ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया है।

बीके सावित्री बहन ने बताया कि इस जगह पर मेडिटेशन हाल, कमरे, सत्संग भवन का निर्माण करवाया जाएगा। जल्द ही आश्रम की बहनें उनका आभार जताने मुख्यमंत्री के पास चंडीगढ़ जाएंगी। जन सहयोग से इस जमीन पर भव्य आश्रम का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जमीन देने के लिए आदमपुर ग्राम पंचायत, व्यापार मंडल, मॉडल टाउन वैल्फेयर एसोसिएशन आदि ने आभार जताया है।

Related posts

आदमपुर के युवा वैज्ञानिक के बड़े कारनामे, हर्षिल के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को नासा से मिली सराहना

श्री राधाकृष्ण सेवा समिति ने पटेल नगर राजकीय विद्यालय में लगवाया आर.ओ. वाटर कूलर

मतदाताओं के लिए विशेष कैम्प 23 व 24 को

Jeewan Aadhar Editor Desk