हिसार

भारी वर्षा से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी की जाये : सुमित दलाल

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के पुतलों का दहन 15 को

हिसार,
खरीफ 2020, ओलावृष्टि, जलभराव से बर्बाद हुई फसलों का सरकारी गिरदावरी अनुसार मुआवजा व पिछले माह हुई भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई कपास, मूंग, बाजरा, जीरी, ग्वार व सभी प्रकार की सब्जियों की विशेष गिरदावरी की मांग पर लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज 171वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता नरेन्द्र मलिक व महेन्द्र सिंह नम्बरदार मिरकां ने संयुक्त रुप से की व संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया।
प्रांतीय महासचिव सुमित दलाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में भारी वर्षा से फसलें पूर्ण रुप से बर्बाद हो गई परंतु आज तक किसी भी गांव में फसल की गिरदावरी का कार्य शुरु नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त पूरे प्रदेश में डीएपी खाद को लेकर भारी कमी चल रही है। किसान सडक़ों पर है किंतु सरकार खाद का कोई समाधान नहीं कर रही। जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की कृषि विरोधी नीतियों के विरोध में 15 अक्तूबर को दशहरा पर्व के दिन दोपहर बाद तीन बजे किसान सभा, महिला समिति व अन्य जन संगठनों के कार्यकर्ता धरनास्थल से जुलूस निकालते हुए एचएयू के गेट नम्बर 4 पर जाएंगे तथा वहां देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के पुतलों का दहन किया जाएगा।
धरने को किसान नेता आनंद देव सांगवान, सूबेसिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार, राजमल भांभू, दिनेश सिवाच, कृष्ण चौटाला, राजेन्द्र सिंधु, सुनील पृथ्वी सिंह, कृष्ण कुमार सांवत, बलराज, सतबीर सिंह रोहिल, राजकुमार डाटा, भीम सिंह स्याहड़वा, देवेन्द्र, अत्तर सिंह, जयबीर सोढ़ी, हरिसिंह सरपंच जमालपुर, विरेन्द्र बागोरिया आदि ने संबोधित किया।

Related posts

शनिवार—रविवार को गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में लगेगी मार्केट : निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वास्थ्य विभाग की सलाह से ही सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करें नागरिक

झूठे जगत की प्रशंसा ना करें: डा. मधु बिश्नोई