हिसार,
किसान सहयोग मंच की बैठक आज मंच के नेता सूरज भाटिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन मंच संरक्षक अनिल शर्मा ने किया। बैठक में सर्व प्रथम शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्चे पार्थ के निधन पर शोक प्रकट कर दिवंगत को श्रदांजली देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक के दौरान किसान आंदोलन पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने देश-प्रदेश में शासित भाजपा सरकार की संवेदनहीनता पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से थौपे जा रहे कृषि बिलों को रद्द करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के साथ- साथ किसी भी वर्ग के हित में नही हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसान सहयोग मंच केबैनर तले जनसंगठनों द्वारा स्थानीय मटका चौक पर ध्वजारोहण किया जाएगा और उसके बाद मोटरसाइकिलों पर शहर में परेड निकाली जाएगी। इस दौरान किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार द्वारा थोपे जा रहे कृषि विरोधी काले कानूनों को रद्द करने की मांग पर आम जनता से समर्थन करने की अपील की जायेगी।
बैठक में रमेश जग्गा, ओम प्रकाश सैनी, अनिल शर्मा, प्रोफेसर अत्तर सिंह, नरेश गौतम, सुरेन्द्र मान, अशोक असीजा, राजेन्द्र चुटानी, शमशेर नम्बरदार, सूबे सिंह बूरा, देशराज, शीला रानी, सोमदत्त शर्मा व रमेश शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।