फतेहाबाद

फतेहाबाद जिला में एचटेट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक 28 को

फतेहाबाद,
जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी को आयोजित करवाई जाने वाली एचटेट परीक्षाओं के सफल संचालन व तैयारियों की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को 12 बजे लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आगामी 2 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक तथा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक व दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 की परीक्षाएं आयोजित करवाई जानी है। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के संचालन हेतू जिला फतेहाबाद में कुल 13 परीक्षा केंद्र निश्चित किए हुए है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए 28 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सही समय व निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए भी कहा गया है।
जिला में अब तक 653746 क्विंटल कॉटन फसल की हुई खरीद : डीसी
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला फतेहाबाद में अब तक 653746 क्विंटल कॉटन फसल खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 198962 क्विंटल, भट्टू मंडी से 162327 क्विंटल, भूना मंडी से 275655 क्विंटल, रतिया मंडी से 7339 क्विंटल, टोहाना मंडी से 9246 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है। इसके अलावा जिला में अब तक 5002 क्विंटल मूंगफली फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 232 क्विंटल तथा भट्टू मंडी से 4770 क्विंटल मंूगफली फसल की खरीद की गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 11432 क्विंटल बाजरा तथा 100 क्विंटल मूंग फसल की भी खरीद की गई है।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी पखवाड़ा दिवस के तहत नशे के प्रति जागरूकता को लेकर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

डीसी डा. बांगड़ ने भड़ोलावाली गौशाला में नवनिर्मित शैड व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सप्लाई का उद्घाटन किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, एक बादमाश को पुलिस ने पकड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk