हरियाणा

अभय चौटाला बोले—लालकिले पर BJP ने की शरारत, मृत किसानों के परिवारों को मिले नौकरी और 1 करोड़ रुपए की सहायता

चंडीगढ़,
अभय चौटाला ने इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ली। इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि 26 जनवरी के दिन किसान को अपमानित करने का काम किया गया है। इसके लिए इनेलो निंदा प्रस्ताव लेकर आया हैं, जो सरकार को भेजेंगे। वहीं चौटाला ने किसान आंदोलन में शहीद हुए हरियाणा के किसान के परिवार को नौकरी, एक करोड़ रुपए और किसान को शहीद का दर्जा मिले यह प्रस्ताव रखे हैं।

अभय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में लालकिले पर हुई घटना किसी और की नहीं भाजपा की शरारत है और झंडा भी बीजेपी द्वारा ही लगवाया गया। बीजेपी लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसे पहले भी करती रही है। अभय चौटाला ने कहा एक्टर दीप सिद्धू बीजेपी का अपना आदमी है। चौटाला ने कहा गाजीपुर बॉर्डर से भाजपा ने अपने लोगों को यह शरारत करने के लिए भेजा था।

Related posts

घरेलू कलह में एनएसजी कमांडो ने पत्नी—साली को गोली मारकर की आत्महत्या

कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र 11 अक्टूबर को होगा जारी – बजरंग गर्ग

सीवरेज सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत