फतेहाबाद

भोडियाखेड़ा महाविद्यालय में छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

फतेहाबाद,
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिय़ा खेड़ा में बुधवार को एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. वीना गोदारा ने इस एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के आयोजन पर स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि व्यक्ति को अपना कर्म करना चाहिए, फल की चिन्ता नहीं करनी चाहिए। सभी कर्तव्यपरायण बने, सामाजिकता निभाए और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।
प्राचार्या डॉ. गोदारा ने स्वयं सेविकाओं के कार्य की सराहना की। शिविर के दौरान छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण और पार्क की सफाई की व सडक़ सुरक्षा के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। स्वयं सेविकाओं के लिए एक चिकित्सा कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें उप सिविल सर्जन डॉ. हनुमान सिंह, डॉ. कंवलजीत व राजेन्द्र ने स्वयं सेविकाओं तथा स्टॉफ सदस्यों के एन्टी बॉडी टैस्ट किए। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र पाल ने छात्राओं को पर्यावरण संबंधित जानकारी दी। शिविर के दौरान स्वयं सेविकाओं ने पूरी लगन के साथ कार्य किया। इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन योजना प्रभारी प्रो. गगनदीप कौर व प्रो. सरोज के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ प्रो. हवा सिंह, डॉ. विजय सिंह, प्रो. बहादुर सिंह, डॉ. नसीब, प्रो. पिंकी सिंह, प्रो. कपिल देव, प्रो. मोहन लाल व प्रो. संदीप उपस्थित रहे।

Related posts

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 17 दिव्यांगजनों को एक लाख 63 हजार रुपये की राशि के सहायक उपकरण वितरित

दूध बेचने वाले भागे..डेयरी संचालकों ने किए शटर डाउन—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरेआम युवती का अपहरण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Jeewan Aadhar Editor Desk