हिसार

केन्द्रीय बजट से देशवासियों को पूरी तरह निराशा हाथ लगी : गर्ग

केंद्रीय बजट में इन्कम टैक्स व जीएसटी में किसी प्रकार की रियायतें ना देने से व्यापारी व आम जनता में नाराजगी

हिसार,
अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि केन्द्रीय बजट से देशवासियों को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। आम जनता को उम्मीद थी कि दिन प्रति दिन बढ़ते पैट्रोल व डीजल के रेटों को देखते हुए इस बजट में राहत दी जाएगी मगर केंद्रीय बजट में पैट्रोल व डीजल पर आंकड़ों का हेरफेर करके आम जनता से मजाक किया हैं।
राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि दाल, चना, सेब, मटर, सोयाबीन, सूरजमुखी व पाम आयल, सोयाबीन आदि खाद्य सामग्री पर अनाप-शनाप सेस लगाकर बेहताशा महंगाई को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। बजट में इन्कम टैक्स की दरों में रियायतें नहीं दी गई है। यहां तक कि पूरे विश्व में जीएसटी की दरें भारत देश में सबसे ज्यादा है। इस बजट में जीएसटी की टैक्स की दरों में भी किसी प्रकार की छूट ना देने से देश व प्रदेश के व्यापारी व जनता की भारी नाराजगी है। यह बजट जनता को राहत देने की बजाए महंगाई को बढ़ावा देने वाला बजट है। इस बजट से देश में पूरी तरह से महंगाई बढ़ेगी।

Related posts

हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला से रोजाना भेजे जा रहे भोजन के 5 हजार पैकेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

31 दिेसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

काजलां धाम में मिलेगी एटीएम की सुविधा, हुआ उद्घाटन

Jeewan Aadhar Editor Desk