सुबह-शाम मंदिर सेवादार जरूरतमंदों के घरों में पहुंचा रहे भोजन
हिसार,
तरसेम नगर स्थित बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर द्वारा ‘कोई भी भूखा न रहे’ की मुहिम लेकर शुरू की गई लंगर सेवा निरंतर जारी है। प्रतिदिन एक हजार लोगों के भोजन की शुरूआत से शुरू की गई लंगर सेवा में अब 1200 लोगों का भोजन तैयार किया जा रहा है। मंदिर सेवक रामचरण गुप्ता ने बताया कि मंदिर के सेवादारों द्वारा कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को एक हजार लोगों के भोजन से शुरू हुई यह लंगर सेवा अब 1200 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में और ज्यादा जरूरतमंदों की भोजन के लिए मांग आई तो मंदिर और ज्यादा भोजन तैयार करेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार व प्रशासन के आदेश की पालना करते हुए मंदिर में सेवादारों द्वारा भोजन तैयार कर सुबह व शाम को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रसाद रूपी भोजन को तैयार करने से पहले सेवादारों द्वारा मंदिर प्रांगण में सेनिटाइज की जाती है और इस कार्य में लगे सेवादार सफाई का पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोजन तैयार करने वह उनको वितरित करने में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसी को लेकर बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर ने भी यह मुहिम शुरू की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पालन करे और सरकार व प्रशासन की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए उनका पालन करें। श्री गुप्ता ने कहा कि घरों में रहकर ही हम इस आपदा से निपट सकते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार व प्रशासन का हम सबको मिलकर सहयोग करना होगा और उनके निर्देशों की पालना करनी होगी। उन्होंने आमजन से घरों में रहने की अपील की है। इस कार्य में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं का आभार जताया।