हिसार

श्याम स्तुति…ऐसी मस्ती कहां मिलेगी श्याम नाम संग जी ले, पर झूमे श्रद्धालु

हिसार,
सेक्टर 16—17 स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री बाला जी युवा मंडल की ओर से भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का स्तुति गुणगान कर भजन गायक कलाकारों ने श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है,’ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम नाम संग जी ले, नि मैं नचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे, बांह पकड़ ले सांवरा कहीं छूट ना जाए आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। बडी संख्यां में श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर शीश के दानी बाबा श्री श्याम का आर्शीवाद लिया। मंडल सदस्य विनोद अग्रवाल व रामकुमार गोयल ने बताया कि मंदिर मे प्रत्येक रविवार सायं 4 से 7 बजे तक कीर्तन का आयोजन होता है। शुक्ल एकादशी पर भी संकिर्तन का आयोजन किया जाता है।

Related posts

दुकानदार ने जताया जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों की मांगों के समाधान बारे सरकार गंभीर नहीं : सुरेश लांबा

सदलपुर खुले दरबार में 14 उपभोक्ताओं ने रखी समस्याएं