हिसार

हिसार में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल कर कामकाज रखा ठप्प

मांगों को लेकर किया जोरदार रोष प्रदर्शन, केन्द्र व प्रदेश सरकार को कोसा

हिसार,
इलैक्ट्रीसिटी एम्पलाईज फैडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों की राष्टृव्यापी हड़ताल में हिसार के सभी सब डिवीजनों के बिजली कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कामकाज को ठप्प रखा। कर्मचारियों ने विद्युत सदन में जोरदार रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्कल सचिव महेश दहिया ने की जबकि संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
हड़ताली व प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य सचिव जयदेव गुलिया, सर्कल सचिव जगमेंद्र पुनिया व दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार बिजली बिल-2020 के तहत बिजली क्षेत्र को कारपोरेट घरानों को सौंपने की योजना बना रही है। बजट सत्र में बिजली बिल अधिनियम-2020 को पास करवाने के लिए भरसक कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान सहित आम जनता आंदोलन कर रही है वहीं बिजली जैसी मूलभूत सुविधा को आम जनता की पहुंच से बाहर करने की कोशिश इस बिजली बिल के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति बिजली संशोधन बिल-2020 को वापस लेने समेत आधा दर्जन मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। बिजली निगमों का केरल व हिमाचल की तरह एकीकरण करने, पुरानी पेंशन व डीए बहाल करने, ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन देने, खाली पदों को स्थाई भर्ती से भरने की मांगों को लेकर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल की है।
हड़ताली कर्मचारियों को ओमप्रकाश वर्मा, रमेश सातरोड़, सुरेश रोहिल्ला, संदीप सिवाच, प्रदीप चहल, मास्टर पवन कुमार, सुरेन्द्र मान, राजेश बागड़ी, बिशन सिंह, ओमप्रकाश माल, मास्टर विनोद कुमार, रमेश मोर, कृष्ण सैनी, सुरेंद्र फौजी, राजबीर सिंह, जसबीर सिंह, प्रदीप शर्मा, लीलूराम वर्मा, विनोद सैनी, मनुज बामनिया, अरूण यादव, मुकेश गौतम आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

हरियाणा के तमाम जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों को मिलें ‘टैक्स कलेक्टर’ का दर्जा : गोपाल शरण गर्ग

हिसार में 2 बहनों ने 2 भाईयों पर करवाया रेप का मामला दर्ज, दोनों घटना में एक जैसी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

माघ पूर्णिमा पर शनिदेव मंदिर में हुआ हवन

Jeewan Aadhar Editor Desk