हिसार

पति की याद में पत्नी ने मंदिर में भेंट किया वाटर कुलर

हिसार,
बिजली निगम से रिटायर्ड स्वर्गीय रघुवीर सिंह खंडेलवाल की याद में उनकी धर्मपत्नी चंद्रपति की ओर से मोहल्ला सैनियान स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में वाटर कुलर भेंट किया गया। वाटर कुलर लगाने से मंदिर के आसपास रहने वाले तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरों को ठंडे पानी पीने की सुविधा उपलब्ध होगी। मंदिर में शीतल जल सेवा शुरू करवाने के लिए शीतला माता मंदिर के प्रधान मुकेश मोनू ने खंडेलवाल परिवार का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर किशनलाल सैनी, युवा सैनी सभा जींद के प्रधान विजय सैनी, मुकेश सैनी एडवोकेट, पंडित सुभाष चन्द्र अत्री, दयानंद सैनी, महावीर सैनी, राजेंद्र सैनी, पप्पू सैनी, ओमप्रकाश सैनी, अमरजीत सैनी, श्यामसुंदर सैनी, शमशेर सैनी, महेंद्र सैनी, ललित सैनी, हनुमान प्रसाद सैनी, राजेश सैनी, नरेश, बिल्लू, प्रदीप कटारिया, रवि जमालपुरिया, अनिल बालान, तेजस, विकास, सरवती देवी, संदोखी देवी, मिसरी देवी, सीता देवी, संतोष देवी, धन्नो देवी,अनिता सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा राज में हर वर्ग परेशान, आने वाला दौर फिर कांग्रेस का :अशोक तंवर

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोबाइल व नकदी छीनने के आरोप में एक गिरफ्तार

आदमपुर : पानी को लेकर हुआ विवाद, युवक की कटी 2 उंगलियां