हिसार

नई सब्जीमंडी से एक क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन किया जब्त

हिसार,
नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर में पॉलीथिन पकड़ो अभियान चलाया। टीम ने बुधवार को नई सब्जीमंडी में निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुये एक क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया गया। सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि प्रवीण कुमार व पवन कुमार की टीम ने नई सब्जी मंडी में कार्रवाई करते हुये पॉलीथिन जब्त किया गया। इसी तरह खुले में मलबा डालते हुये ट्रेक्टर ट्राली जब्त किया गया। उसे एक हजार रूपये का जुर्माना किया गया।

Related posts

युवती से रेप, पति ने करवाई शिकायत दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में शैतान बना ‘मामा’, 6 साल बच्ची का किया शोषण

वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संरक्षक सौमया जुलू 6 को हिसार में