फतेहाबाद

उपायुक्त ने बड़ोपल गांव में केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना फैलाव को रोकने संबंधि विद्यालय के प्रयासों व अन्य कार्यों बारे जानकारी ली। इसके अलावा उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने विद्यालय में चल रहे एनआईओएस परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में एनआईओएस परीक्षा 25 जनवरी से आरंभ होकर 15 फरवरी तक होगी।
इसके उपरांत उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने नवनिर्मित शिक्षण ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस शिक्षण ब्लॉक को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। विद्यालय पुस्तकालय और कम्प्यूटर कक्ष निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राचार्य करमजीत सिंह नैन को निर्देशित किया कि ये दोनों विभाग नये शिक्षण ब्लॉक के बड़े हॉल कमरों में शिफ्ट किए जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसका लाभ उठा सके। वर्तमान के पुस्तकालय एवं कम्प्यूटर कक्ष को आवश्यकता अनुसार कक्षा-कक्ष में परिवर्तित कर लिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों में पठन रूचि उत्पन्न करने हेतू और अथक प्रयास किए जाए। कोरोना की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि विद्यालय में लगे हुए सेंसर आधारित सैनिटाइजर, फेस मास्क और दस्तानों के उपयोग के विषय में बच्चों को अवगत करवाया जाए। कोरोना महामारी के कारण हुई शिक्षण हानि की पूर्ति हेतू विद्यालय के प्रयासों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उपायुक्त ने प्राचार्य कार्यालय, प्राथमिक चिकित्सा रूम, खेल का मैदान, स्टाफ रूम इत्यादि का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल के प्राचार्य करमजीत सिंह नैन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों से परिचय प्राप्त किया और विद्यालय में किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related posts

सामाजिक संगठन ने ​जुलूस निकाल किया सीएम का विरोध—जानें पूरी रिपोर्ट

बाथरुम में धमाके के साथ फटा सिलेंडर, युवक 70 फीसदी झुलसा

VIDEO फतेहाबाद के तीज महोत्सव से निलकते हैं राष्ट्र स्तर के कलाकार

Jeewan Aadhar Editor Desk