फतेहाबाद

सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में क्षमता अनुसार शिक्षु नियुक्त करना सुनिश्चित करें : एडीसी

फतेहाबाद,
अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला शिक्षुता कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालय की क्षमता अनुसार शिक्षु नियुक्त करने आदेश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में जिला फतेहाबाद में स्थित कुल 77 राजकीय कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में 570 शिक्षु नियुक्त किए जा चुके हंै तथा लगभग 60 नये शिक्षु नियुक्त करने की प्रकिया जारी है।
एडीसी ने कहा कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा शिक्षु नियुक्त करने के लिए वर्ष 2021 का प्रथम शैडयूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कुल स्टाफ (नियमित/अनुबंध आधार) का 10 प्रतिशत शिक्षु लगाना जरूरी है। बैठक में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि जिला फतेहाबाद में प्राइवेट फर्मों/प्रतिष्ठानों में 31 शिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। जिला उद्योग केंद्र विभाग के सहयोग से प्राइवेट प्रतिष्ठानों/फर्मों में नये शिक्षु लगाने के लिए प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा कि नैशनल अप्रैन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत भारत सरकार द्वारा सभी प्रतिष्ठानों/कार्यालयों को प्रति शिक्षु अधिकतम 1500 रुपये प्रतिमाह या 50 रुपये प्रतिदिन देने का प्रावधान है। इस क्लेम हेतू प्रत्येक प्रतिष्ठान/कार्यालय तिमाही बिल प्रस्तुत कर सकता है व अंतिम तिमाही का बिल शिक्षु के परीक्षा में अपीयर होने उपरांत ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिय़ा खेड़ा के प्रधानाचार्य/सहायक शिक्षुता सलाहकार को भेजा जाए। विभागीय नियमानुसार क्लेम बिल की स्वीकृति उपरांत उक्त क्लेम राशि का डिमांड ड्राफ्ट विभाग को प्रदान कर दिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त समवर्तक सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को उक्त क्लेम बिल समयानुसार भिजवाने के आदेश दिए। बैठक में आईटीआई भोडिया खेड़ा प्राचार्य रमेश कुमार, ग्रुप इंस्ट्रक्टर रामनिवास, प्लेसमेंट ऑफिसर सुभाष चंद्र, विंकल कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

एसपी ने किया पुलिस लाईन व पुलिस आवासीय कॉलोनी का दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीड़ित नाबालिग छ़ात्रा बोली, भाजपा नेता ने की थी ज्यादा छेड़छाड़—फिर पुलिस ने क्यों छोड़ा उसे ???

Jeewan Aadhar Editor Desk

खंड विकास कार्यालय में चोरी, ग्राम सचिव के जुते तक हो गए चोरी