सीवरेज समस्या के चलते महाबीर कालोनी की गलियों में स्थायी रूप से खड़ा रहता है गंदा पानी
हिसार,
जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी के समक्ष आज महाबीर कालोनी में सीवरेज ब्लॉकेज व सीवरेज की समस्या को लेकर कालोनी की महिलाएं व लोग पहुंचे और उनसे इस संबंध में आवाज उठाने की मांग की। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कालोनी में वर्षों से चली आ रही इस समस्या के लिए वे विधायक, मेयर, निगम व विभाग के अफसरों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।
राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि महाबीर कालोनी में सीवरेज ब्लॉक होने व गलियों में सीवरेज का पानी खड़े होने की समस्या आम हो चुकी है लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से महाबीर कालोनी में सीवरेज ब्लॉकेज व क्षेत्र में जगह-जगह हो रहे सीवरेज के जलभराव की समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। प्रशासन तुरंत इस ओर गंभीरता से विचार करे और इसका स्थायी रूप से समाधान कर लोगों को राहत प्रदान करे। राजेश हिन्दुस्तानी के पास समस्या लेकर पहुंची महिलाओं ने कहा कि यदि जल्द ही सीवरेज की समस्या का समाधान नहीं होता तो इस समस्या को पूरा करवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा। वाल्मीकि बस्ती, त्रिवेणी पार्क के सामने व कालोनी के अन्य अनेक क्षेत्रों में सीवरेज के जलभराव की समस्या आम है।
हिन्दुस्तानी ने महाबीर कालोनी जलघर में बरसाती सीवरेज डिस्पोजल को लेकर कहा कि यदि सरकार व प्रशासन जलघर के साथ सीवरेज डिस्पोजल बनाना ही चाहता है तो वह यह पूरी तरह से सुनिश्चित करे कि उसका गंदा पानी जलघर में नहीं मिलेगा और इससे किसी के घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। वहीं जलघर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है जिससे क्षेत्र में गुण्डागर्दी का माहौल रहता है इसका भी समाधान प्रशासन सुनिश्चि करे। प्रशासन अच्छी तरह से थोड़ा समय लगार सोच-विचार कर इस बारे में निर्णय ले ताकि आम लोगों को न तो दूषित पानी पीने पर मजबूर होना पड़े और न ही उन्हें अन्य किसी परेशानी का सामना करना पड़े। बरसाती डिस्पोजल बनाने की बजाय अन्य किसी विकल्प पर भी प्रशासन अवश्य विचार करे। उन्होंने कहा कि सैक्टर-15 जवाहर नगर में पूर्व मंत्री संपत सिंह ने बरसाती पानी की निकासी की बिना किसी बरसाती सीवरेज डिस्पोजल के समाधान करवाया था। प्रशासन उसी तर्ज पर इस बरसाती पानी की समस्या का समाधान कर सकता है। राजेश हिन्दुस्तानी ने प्रशासन से मांग की कि महाबीर कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लो व ब्लॉकेज तथा गलियों में पानी खड़े होने की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए और साथ ही महाबीर कालोनी में बनाए जा रही बरसाती सीवरेज डिस्पोजल का भी जनहित में कोई समाधान निकाला जाए।