हिसार

शांति निकेतन स्कूल में मौन रखकर पूर्व छात्रों को दी श्रद्धांजलि

आदमपुर (अग्रवाल)
गत दिवस हुए सड़क हादसे में दिवंगत आदमपुर के तीन युवाओं की असामयिक मौत पर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में गहरा दु:ख व्यक्त किया गया। चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी और प्रिंसीपल राजेंद्र सहित अन्य अध्यापकों व उपस्थित छात्रों ने प्रार्थना सभा के दौरान दौ मिनट का मौन रखकर विद्यालय के पूर्व छात्रों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रिंसीपल राजेन्द्र ने कहा कि देश में होने वाले सड़क हादसों के दौरान हम अपने अनेकों प्रियजनों को असमय ही खो देते हैं। उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही। वाहन की गति पर नियंत्रण, एवं सीट बैल्ट अथवा हैलमेट जैसे सुरक्षा उपाय कीमती जिंदगी बचा सकते हैं। चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी ने मृतक छात्रों के घरवालों से सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे और परिवारजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।

Related posts

सैंकड़ों गायों की मौत शासक वर्ग व निगम अधिकारियों की लापरवाही : नागरिक मंच

Jeewan Aadhar Editor Desk

समर्थ व घर में सुविधा वाले परिवार भी संस्थाओं से कर रहे भोजन व राशन की मांग : ​डा. जेके आभीर

रोडवेज हड़ताल : लंबी चली हड़ताल व विभागीय घाटे के लिए ठहराया सरकार व उच्चाधिकारियों को जिम्मेवार