हिसार

आदमपुर में नि:शुल्क सिलाई सेंटर का शुभारंभ

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर व्यापार मंडल धर्मशाला में बुधवार को जनसंघर्ष सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। ग्राम विकास समिति, जिला नेहरू युवा केंद्र एवं डा.सुभाषचंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क सिलाई सेंटर का शुभआरंभ सरपंच सुभाष चंद्र अग्रवाल, समाजसेवी घीसाराम जैन, व्यापार मंडल उप प्रधान सतपाल भांभू, सचिव गौरव सिंगला ने संयुक्त रूप से किया। सरपंच सुभाष अग्रवाल व घीसाराम जैन ने कहा कि सिलाई सिखने से आपको दोगुना फायदा होगा एक तो आप अपना परिवार के कपड़े सिलने से बचत होगी एवं जरूरत पडऩे पर इसे रोजगार के रूप में भी अपना सकती है।

उप प्रधान सतपाल भांभू ने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह हमें भी समाजसेवा के कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। सहयोगी दिनेश सोलंकी ने बताया कि ये प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा तथा समापन पर संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर संस्था प्रधान विनोद वर्मा, सरोज बाला, सुभाष खाबड़ा, संजय सोनी, मोतीलाल, विनोद जैन, कृष्ण गोयल, वासुदेव गोयल, मा. बजरंग, मनोज, अमित गोयल, सजंय छिंपा रमेश शर्मा, गुलशन ऐलावादी, भीम सिंह एडवोकेट, प्रवीण शर्मा, विनोद घुड़साल, प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

अब लाकडाऊन का ओर ज्यादा सख्ती से पालन करना आवश्यक : सजग

ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

नहरी पानी की मांग को लेकर आंदोलन को लेकर रूपरेखा तय