हिसार

कृषि भारत की पहचान, किसान के मर्म को समझे केंद्र सरकार : मनदीप

कृषि कानूनों के हूबहू लागू होने से भोलाभाला किसान उलझ जाएगा कानूनी पचड़े में

हिसार,
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कृषि को भारत की पहचान बताते हुए केंद्र सरकार से किसान के मर्म को पहचानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब जब भी राष्ट्र की तरफ से किसानों से कोई आह्वान किया जाता है तो इस देश के किसान ने आगे बढ़कर देश हित मे उस काम को पूरा किया है।
जिला बार एसोसिएशन की ओर से 3 फरवरी से बार परिसर में लगातार चलाये जा रहे धरने पर उपस्थित वकीलों से चर्चा करते हुए बार प्रधान मनदीप बिश्नोई ने कहा कि देश के लिये अन्न पैदा करने वाले धरती पुत्र का सड़कों पर बैठना पूरे समाज के लिये शर्मनाक साबित हो रहा है। धरने पर उपस्थित वकीलों ने कहा कि अगर कृषि कानूनों को अगर हूबहू लागू कर दिया तो देश का भोलाभाला किसान कानूनी पचड़े में फंस कर रह जायेगा, इसलिए इनको किसी भी हाल में लागू नही करना चाहिए। बुधवार को धरने में जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान एडवोकेट राजेश यादव, सह सचिव पीयूष तापड़िया, कोषाध्यक्ष सीताराम भाटी, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह नैन, प्रदीप बाजिया के अलावा पीसी मित्तल, जेआर बिश्नोई, डॉ. अर्जुन राणा, राजबीर पूनिया, रामनिवास पायल, राजेन्द्र गर्ग, धर्म सिंह पूनिया, विवेक सैनी, लालबहादुर खोवाल, कमल सहरावत, बलविंदरसिंह चावला, राजेन्द सिंह संधू, सुखपाल सिंह, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, फूलकुमार सांगवान, सुनील बैनीवाल, जगवंत बामल, सुभाष चन्द्र कोहली, जगदीप ढांडा, राजेश जाखड़, आशीष बिश्नोई, श्वेता शर्मा, सीआर वर्मा, विक्रमजीत मित्तल, नवीन राजली सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री को बदनाम करने व अवैध कब्जे न हटवाने के विरोधस्वरूप करवाया मुंडन

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार के 4 साल पूरे होने पर फव्वारा चौक गूंजा भाजपा के खिलाफ नारों से

तुलसी बहुगुणीय पौधा, इसी तरह स्वयं को भी बनाएं बहुगुणी : कुलपति