हिसार

जिला गजेटियर के प्रकाशन बारे उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

वांछित सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

हिसार,
हिसार जिले के नए गजेटियर को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसके अलावा जिला गजेटियर में सम्मिलित की जाने वाली विषय सामग्री उपलब्ध कराने वाले विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने गजेटियर के सभी चैप्टर में शामिल की जाने वाली जानकारियों को लेकर संबंधित विभागों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही की क्रमवार ढंग से समीक्षा की। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान ने अवगत करवाया कि गजेटियर के लिए अभी तक रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी, जन स्वास्थ्य विभाग, वित्त शाखा, पीओआईसीडीएस, हाऊसिंग बोर्ड, पंचायती राज, हॉयर एजूकेशन, आईटीआई व पॉलेटैकनिक, खेल विभाग, श्रम कल्याण, जिला कल्याण विभाग तथा आबकारी विभाग की ओर से या तो वांछित सूचना दी नहीं गई या सूचनाएं अभी अधूरी हैं।
उपायुक्त ने इस पर कहा कि गजेटियर संपूर्ण जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक व आर्थिक परिदृश्य को दर्शाता है। वर्ष 1987 के बाद जिले का गजेटियर दोबारा से संशोधित तथा नवीनत्तम जानकारियों के साथ प्रकाशित किया जा रहा है, ऐसे में सभी विभाग अपनी जिम्मेवारियों को समझें औरा प्राथमिकता के आधार पर वांछित सूचनाएं जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित न होने वाले अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिले के गजेटियर में सभी विभागों से जुड़ी योजनाओं तथा कार्यों का उल्लेख भी किया जाएगा, इसलिए सभी विभाग अपने-अपने से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपायुक्त कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही जिला गजेटियर के लिए शोधकर्ताओं, लेखकों, इतिहासकारों, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा दी गई प्रमाणिक सूचनाओं एवं जानकारी को भी सम्मिलित किया जाए।

Related posts

चौधरी तो ग्यो..ब्राह्मण सभा ने दी भाजपा उम्मीदवार का राजनीतिक और सामाजिक तौर पर बहिष्कार करने की चेतावनी

मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूरा करवाने के लिए अधिकारी व्यक्तिगत प्रयास करें : प्रियंका सोनी

बनभौरी धाम ट्रस्ट पदाधिकारियों ने डिप्टी स्पीकर को दिया तापमान मापक यंत्र