हिसार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 100 दिन का कार्यक्रम तय

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने किया कार्यक्रम का आगाज

हिसार,
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारतीय ऋषि मुनियों की दिव्य एवं भव्य परंपरा का परिणाम है और इसी परंपरा को हमारे वर्तमान के योग ऋषियों ने अपने तपोबल से जन-जन तक पहुंचाया है। पूरी दुनिया में लोगों को योग के प्रति जागरूक करके जो प्रचार-प्रसार किया गया, उसी के परिणामस्वरूप आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।
यह बात हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने हिसार के दयानंद ब्रह्म महाविद्यालय के महात्मा आनंद स्वामी सभागार में हरियाणा योग आयोग के योग शिक्षक एवं योग कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर योग दिवस के उपलक्ष में 100 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 21 जून तक हरियाणा के प्रत्येक गांव और प्रत्येक व्यक्ति तक योग का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे हरियाणा भर के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं, जो हरियाणा के प्रत्येक गांव एवं स्कूल में जाकर, महाविद्यालय एवं विद्यालय, आईटीआई, पुलिस बलों में, जेलों में, सेना क्षेत्रों में इसके अलावा तमाम विभागों में पहुंचकर योग के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करेंगे। एक निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत पूरे भारतवर्ष में योग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत हर व्यक्ति योग में पारंगत होगा।
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने आने वाले 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए रुपरेखा सबके सामने रखी। सभी कार्यकर्ताओं को अपने पूरे सामथ्र्य से इस कार्य में लग जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अत्यंत सफलतम शिखर तक पहुंचाने के लिए हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक करेंगे व योग सिखाएंगे। इसी कड़ी में हरियाणा में प्राचीन काल में हुए ऋषि मुनियों का इतिहास लिखने के लिए समितियां बनाई गई जो हरियाणा भर में योग के क्षेत्र में एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले ऋषि मुनियों के जीवन एवं उनके योगदान पर पुस्तकें लिखेंगे। इन पुस्तकों का विमोचन 21 जून को 7वें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
कार्यक्रम में मंच संचालन एवं अध्यक्षता करते हुए हरियाणा भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य एवं हिसार के जिला प्रभारी मुकेश कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में हरियाणा में योग का कार्यक्रम विशेष बुलंदियों को छू रहा है। हरियाणा के प्रत्येक सरकारी विद्यालयों में पीटीआई व डीपीई प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। इससे हम एक साथ लाखों बच्चों को योग करवाने में सक्षम हैं।
इस अवसर पर हिसार के मेयर गौतम सरदाना, हरियाणा भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य, राज्य कार्यकारिणी से डॉ. नीलेश मुद्गल, डॉ. रामप्रकाश, डॉ. मदन मानव, देवकीनंदन भाटिया, जयपाल शास्त्री, मदन गोपाल आर्य, शीशपाल, पालाराम, महेंद्र सिंह मलिक, सत्यवीर जांगड़ा, आर्ट ऑफ लिविंग से नीरज गुप्ता, डॉ. राजकुमार, अंकुर, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र, डॉ ज्योति आर्य, कविता, रैना, कौशल्या, लक्ष्मी देवी, चंद्रपाल योगी, सुनील कक्कड़, सोनू आर्य सुरेंद्र, सोनू, वीरेंद्र बडाला, जोगिंदर मेडल, संजीव शर्मा, पुलकित, दीपक शर्मा, नरेंद्र, राजेश, शालू, त्रिभुवन भारद्वाज, बलराज मलिक, कुलदीप, गजानंद, सुशील सुशील ढांडा, प्रदीप पातड़, वीर सिंह, नरेंद्र सोनी, राजन चित्रा, राकेश बिश्नोई, राजेश बिश्नोई, कर्नल भाग सिंह, रमेश शास्त्री, फकीरचंद, बिजेंद्र आर्य, रामनारायण, प्रेमलता, वेद प्रकाश आर्य, कुलदीप सोनी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

हिसार साउथ बाइपास पर सड़क हादसा, 2 दोस्तों की मौके पर मौत—1गंभीर

गुर्जर कल्याण सभा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया नमन

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर, पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट आई निगेटिव, दिनभर चलती रही अफवाहें