हिसार

ऑटो मार्केट फेज 3 में महापौर व निगमायुक्त ने किया प्याऊ का उद्घाटन

ऑटो मार्केट के व्यापारियों की सुनी समस्याएं, जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का दिया आश्वासन

हिसार,
ऑटो मार्केट फेज 3 में बाबा विश्वकर्मा समिति की ओर से प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। शनिवार को महापौर गौतम सरदाना व निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने उद्घाटन किया और जनता को समर्पित किया। उद्घाटन अवसर पर सीनियर डिप्टी महापौर अनिल सैनी, डिप्टी महापौर जयवीर गुज्जर, वार्ड 2 पार्षद कविता केडिया व पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिया एमई प्रवीण गंगवानी आदि मौजूद रहे। इस दौरान ऑटो मार्केट फेज 1, 2 और 3 तीनों के व्यापारियों ने अपनी समस्याएं महापौर व निगमायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। बाबा विश्वकर्मा समिति द्वारा महापौर गौतम सरदाना, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, सीनियर डिप्टी महापौर अनिल सैनी, डिप्टी महापौर जयवीर सिंह गुज्जर, पार्षद कविता केडिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि बाबा विश्वकर्मा समिति की ओर से सामाजिक कार्य किया गया है। गर्मियों के दिनों में मार्केट के व्यापारियों, ग्राहक और मिस्त्री आदि को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ता था। इस प्याऊ के बनने के बाद ऑटो मार्केट फेज 3 में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। सामाजिक सस्थाओं से अपील है कि ऑटो मार्केट में प्याऊ बनाने का कार्य करें, जो बेहद पुण्य का कार्य है।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि ऑटो मार्केट में बाबा विश्वकर्मा समिति द्वारा प्याऊ बनाकर अच्छा कार्य किया गया है। आमजन को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। इसलिये नगर निगम ने बाबा विश्वकर्मा समिति के इस सामाजिक कार्य में जगह देने का कार्य किया है और ऑटो मार्केट को स्काडा जलघर से जोड़ने का कार्य किया गया है, जिससे व्यापारियों को पेयजल की सुविधा मिल पाएगी। इस अवसर पर व्यापारियों ने सड़कों के नवनिर्माण की मांग रखी। महापौर व निगमायुक्त ने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। एजेंसी को वर्कआर्डर जारी किये जा चुके हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर निगमायुक्त ने एमई प्रवीण गंगवानी को निर्देश दिये कि दो दिनों की मुनादी करवाई जाये। यदि कोई व्यापारी अपना अतिक्रमण नहीं हटाता है तो उसका सामान जब्त किया जाये। उन्होंने एएसआई कमल को निर्देश दिये कि ऑटो मार्केट में डोर टू डोर कचरा उठाने की व्यवस्था लागू की जाये और डस्टबीन रखवाये जाये जिससे कचरे की समस्या का समाधान हो सके। इस अवसर पर समिति के प्रधान ओमपाल सिंह, कृष्ण चोपडा, अमरनाथ गोयल, जिले सिंह, अनिल पोपली, बंटी गोयल, बजरंग गोयल, डा. लोकदत, सतबीर सिंह, जीसी नारंग, अमित मेहता, एसडी ठकराल, धीरज मदान आदि मौजूद रहे।

Related posts

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सामाजिक संस्थाओं व एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में की उनके सेवा भाव की सराहना

समाजसेवी योगराज शर्मा ने डीसी से मिलकर की बरसाती नाले की सफाई दुरूस्त करवाने की मांग

Jeewan Aadhar Editor Desk

चिकित्सा कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना समाज का नैतिक कर्तव्य : पवन कौशिक

Jeewan Aadhar Editor Desk